अहरौरा, मिर्जापुर / सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को इमलिया चट्टी पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता ने अपने पुलिस टीम के साथ सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारें में जानकारी दिया साथ में गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया। चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को बताया की वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट बाध कर चले।
चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को बताया की मोडिफाइड साइलेंसर तथा निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों की स्पीडगन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से अल्कोहल लेवल को चेक कर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।चार पहिया वाहनों में लगायी गयी काली फिल्मों को भी हटवाया जा रहा है। इन सब के प्रति गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया।