कोल इंडिया स्थापना दिवस पर ईसीएल को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार 

Spread the love

वाराणसी / कोल इंडिया लिमिटेड के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता में आयोजित एक विशेष समारोह में ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड को “कॉरपोरेट अवार्ड फॉर क्वालिटी अवेरनेस” का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।  कोयला मंत्री  प्रहलाद जोशी तथा कोल इंडिया अध्यक्ष  प्रमोद अग्रवाल ने यह पुरस्कार ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  अंबिका प्रसाद पंडा तथा महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) प्रशांत कुमार को प्रदान किया ।

इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणी में बेस्ट एरिया जनरल मेनेजर का पुरस्कार श्री संजय कुमार साहू, महाप्रबंधक, बाँकोला क्षेत्र, बेस्ट विभागाध्यक्ष का पुरस्कार, श्री अभय कुमार महाप्रबंधक (सिविल), ईसीएल मुख्यालय,  विजीलेंस एक्सीलेंस अवार्ड,  श्री उदय कुमार, मुख्य प्रबन्धक (खनन/विजीलेंस) तथा बेस्ट फीमेल शोवेल ऑपरेटर का  पुरस्कार बिन्दु पासवान, सोनपुर बाजारी क्षेत्र को प्रदान किया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.