लखनऊ के अवधेश कुमार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से किये जायेंगे पुरस्कृत

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ/ भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा हुबली- कर्नाटक में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 के अवसर पर में  राष्ट्रहित व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के  19  युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई  है, जिसमे जनपद लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार का भी इस पुरस्कार हेतु चयन  किया गया है। इस समाचार से लखनऊ के युवाओं में खुशी की लहर है।
पुरस्कार की घोषणा की सूचना मिलने के तत्काल बाद पूछने पर अवधेश कुमार ने बताया कि  मैं नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ का पूर्व युवा स्वयंसेवक रहा हूं एवं वर्तमान में युद्ध क्लब अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा हूं और नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से बहुत प्रेरित व प्रभावित हूँ। मैंने 2015 से नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा मण्डल का गठन किया और  प्रण कर लिया कि मैं समाज के हित के लिए सदा कार्य करता रहूंगा।  जिसके परिणाम स्वरूप मैं निरंतर 7 वर्षों से कार्य कर रहा हूँ।

जिसमे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य परीक्षणों के माध्यम से निःशुल्क जांच कराना, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से समन्वय स्थापित कर युवाओं/युवतियों को क्षेत्रीय खेलों के प्रति प्रेरित करना, ग्रामीण स्तर पर  स्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान हेतु व्यापक मुहिम चलाना, प्रदूषण मुक्त गांव के निर्माण हेतु स्थानीय संसाधनो के सहयोग से गांवों को पॉलिथीन मुक्त कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करना, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अति पिछड़े, कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, महिलासशक्तिकरण ,मतदाता जागरूकता व युवाओं को योगाभ्यास व कौशल विकास योजना से जोड़ने हेतु मेरे द्वारा अनेकों कार्य किये गये, एवं सर्वाधिक कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिक से अधिक लोगों की मदद करना रहा है।आज भी यह मुहिम जारी है। श्री अवधेश ने कहा कि इस समाज सेवा के पीछे नेहरू युवा केन्द्र व युवा कल्याण विभाग की प्रेरणा व श्रेय मानता हूं उन्होंने इन दोनों विभागों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.