अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा चकिया मुख्य मार्ग पर मदारपुर गांव के पास स्थित गड़ई नदी पर बने पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण बुधवार को अहरौरा से चकिया सवारी लेकर जा रहा एक आटो दोपहर में बह गया। सयोग रहा की स्थानीय लोगों ने आटो मे बैठे सभी लोगों को दौड़कर पानी में डूबने से बचा लिया।
बता दे की अहरौरा चकिया रोड पर मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी का पुल अत्यंत ही नीचा है जिस पर तेज पानी आने के कारण पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है। सोमवार को शाम लगभग चार बजे जमालपुर क्षेत्र की सिंचाई के लिए अहरौरा बाध से गड़ई नदी में 450 क्यूसेक पानी खोल दिए जानें के कारण अहरौरा चकिया रोड पर स्थित गड़ई नदी के पुल पर लगभग चार फीट पानी का तेज बहाव पानी होने के कारण अहरौरा से चकिया जा रही ऑटो पानी के तेज धार में बह गई जिसमें आटो मे बैठे सात लोग भी बह गए संयोग रहा की गांव के दर्जन भर लड़के नदी के किनारे बैठ थे जो दौड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । इसके बाद सभी लोग दूसरा साधन पकड़ अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
अहरौरा बाध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की सड़क पर पानी बहने की जानकारी मिलने पर पानी का बहाव कम कर दिया गया है।