ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटा

Spread the love

फोटो-पिता चंद्रदेव चेरो अपने पुत्र ऑटो चालक लक्ष्मीनारायण के साथ

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ टोला धरना गांव के पास बुधवार की शाम पांच की संख्या में बदमाशों ने ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूट लिया। पिता से बात करने पर बेरहमी से पिटाई करते हुए ऑटो की चाभी और मोबाईल भी छीन लिया। पिता ने तत्काल घटना की सूचना कोन थाने पर जाकर लिखित रूप से देकर कार्रवाई की मांग कीए लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। परेशान पिता देर शाम पुत्र के घर आने के बाद वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में दवा इलाज कराया और एसपी सोनभद्र को रजिस्टर्ड डाक से और पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।


शिकायती पत्र में चंद्रदेव चेरो पुत्र स्वर्गीय शंकर चेरो निवासी ग्राम हर्रा टोला सलैयाडीहए थाना कोनए जिला सोनभद्र ने अवगत कराया है कि 20 नवम्बर 2024 की शाम करीब तीन बजे उनका लड़का अपनी ऑटो यूपी 64 बीटी.5536 से कोटा बाजार से सवारी लेकर ग्राम पड़रछ टोला धरना गया था। जब वापस लौट रहा था तो रास्ते में शिवकुमार व संजय पुत्रगण लाली जो टोला धरना के रहने वाले हैं उनके साथ तीन अज्ञात लोग भी थे ने ऑटो को रोककर ऑटो की चाभी छीन लिया और ऑटो चालक उनके बेटे लक्ष्मीनारायण को बेरहमी से मारने पीटने लगे। इसके अलावा जेब में रखा साढ़े चार हजार रुपये भी लूट लिया। जब बेटे ने फोन करके उसे जानकारी दिया तो मोबाइल भी छीन लिया और बेटे को बंधक बना लिया। जब दुबारा फोन करने लगे तो मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसकी लिखित सूचना कोन थाने में तत्काल दियाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरह चंगुल से छूटकर बेटा देर शाम 8 बजे घर आया तो आपबीती बताया। वृहस्पतिवार को सुबह बेटे को लेकर दवा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर दिखाया। उसके बाद एसपी सोनभद्र को रजिस्टर्ड डाक से और पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.