आसनसोल। ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ए पी पंडा के सक्षम नेतृत्व में, 23 दिसंबर को सोदपुर क्षेत्र की चिनाकुरी भूमिगत खदान और मुगमा क्षेत्र की गोपीनाथपुर भूमिगत खदान के लिए “रेवन्यू शेयरिंग बेसिस” के आधार पर दो निविदाएं प्रदान कीं गई ।
यह प्रयास कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के “कोवेटेड एसेट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम” के तहत , सीआईएल की परित्यक्त खदानों की रेवन्यू शेयरिंग बेसिस पर नीलामी के आलोक में किया जा रहा है।
टेंडर अवार्ड सेरेमनी के दौरान, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीएल ने 85 दिनों की समय सीमा के भीतर उक्त दोनों निविदाओं को अंतिम रूप देने के लिए सीएमसी विभाग, ईसीएल के प्रयासों की सराहना की। उपरोक्त परियोजनाओं से ईसीएल को अगले 25 वर्षों की अवधि में लगभग 30.43 मिलियन टन कोयला प्राप्त होगा। उक्त समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीएल, के अतिरिक्त, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव देवेंद्र कुमार नायक, महाप्रबंधक (सीएमसी) आनंद, मुख्य प्रबंधक (सीएमसी) मनीष दास, उप प्रबंधक(सीएमसी) मनीष बर्नवाल और सफल बोलीदाता के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।