बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी में 14से 19 सितंबर 2023 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया है। उक्त के अंतर्गत राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टीम के साथ कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप समादेष्टा अतुल भनोत्रा ने बल के सदस्यों से रोजमर्रा के काम काज में अधिक से अधिक हिंदी के प्रयोग की अपील की।
उन्होने कहा की सरकार के राजभाषा विभाग की मंशा के अनुरूप हमें विभागीय क्रिया कलापों में हिन्दी के संवर्धन पर बल देना है। पखवाड़ा आयोजन के अंतर्गत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा स्वरचित एवं प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ किया गया। प्रतिभागियों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। श्रोता जन ने भी इस साहित्यिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया । इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा , आर के सिंह, अन्य अधिकारी व एनटीपीसी के अधिकारी गण अर्णब मुखर्जी , के एन मिश्रा भी मौजूद रहे।