भदोही। विश्व शौचालय दिवस( वर्ड टायलेट डे)-2024 अभियान (19 नवम्बर से 10 दिसम्बर,2024) के समापन पर प्रत्येक विकासखंड से 02-02 सामुदायिक शौचालय हेतु प्रधानों एवं व्यक्तिगत शौचालय हेतु चयनितों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति व मेडल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि वर्ड टायलेट डे मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुँच हेतु जागरूक करना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शौचालयों का अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच एवं समस्त प्रकार के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों की निरन्तर उपयोगिता में वृद्धि कराया जाना है। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का पेन्टिंग एवं सौन्र्दयीकरण समुदाय को प्रोत्साहित कर कराया जाना अभियान का फोकस बिन्दु है। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग कर शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित किया जाना है।
जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य करते हुए 02 व्यक्त्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को प्रति ग्राम पंचायत प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित कराया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड पर 02 अच्छे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को भी पुरस्कृत किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित कराये गये सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप पर जनसामान्य की सुविधा हेतु जोडा जाना है। अभी तक 52 सामुदायिक शौचालयों को मैप करा दिया गया है। यह कार्य लगातार कराया जा रहा है। जनपद स्तर पर प्रति विकास खण्ड 02 व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. सरोज पांडेय एवं गौरव ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में जनपद में अभिनव प्रयोग के रूप में जिले में स्थित सभी सामुदायिक शौचालयों को आम जनता की सुविधा के लिए गूगल मैप्स पर प्रदर्शित करने की पहल की गई थी। जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना व प्रशंसा की गई। यह पहल स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। जनसामान्य जनपद के किसी भी क्षेत्र में स्थित सामुदायिक शौचालय के लोकेशन का पता अपने मोबाईल सेट के माध्यम से कर उसका प्रयोग कर सकता है। कार्य योजना सर्वेक्षण और डेटा संग्रहण के क्रम में जिले के सभी सामुदायिक शौचालयों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें उनकी सटीक भौगोलिक स्थिति (latitude, longitude) और अन्य विवरण एकत्र किए जा रहे हैं। सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और स्थान की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर डेटा का सत्यापन किया जा रहा है। गूगल मैप्स पर अपडेट करने से पहले सभी शौचालयों की कार्यशीलता की पुष्टि की जा रही है।सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप्स और टूल्स के माध्यम से मैप किया जा रहा है। गूगल के साथ समन्वय कर इन शौचालयों को सार्वजनिक रूप से सुलभ बनाया जाएगा। जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों को गूगल मैप्स का उपयोग करके पास के सामुदायिक शौचालय खोजने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
शौचालयों की नियमित निगरानी और मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। समय-समय पर डेटा अपडेट किया जाएगा, और नए शौचालयों को जोड़ा जाएगा। आम जनता से सुझाव और समस्याएं प्राप्त करने के लिए एक प्रभावी फीडबैक प्रणाली विकसित की जाएगी।
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित की जा रही है, और एस०बी०एम० वार रूम इस कार्य पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यह कदम स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करेगी, बल्कि आम जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।
बैठक में अभोली ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद, सीएमओ डा संतोष चक, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, जिला कार्यकम अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।