क्षेत्र की जनता के प्रति सांसद अनुप्रिया और मैं कटिबद्ध
अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के ममनिया गांव में भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत आयोजित चौपाल में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा की पिछली सरकारों ने केवल देश को लूटने का काम किया था ।
आज मोदी और योगी सरकार में विकास हो रहा हैं सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के तहत लोगों को लाभ मिल रहा हैं जो लोग किसी कारण वश छूट गए है उनको चौपाल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंना चाहिए उनको योजना का लाभ जरूर मिलेगा । कार्यक्रम संचालन संतोष कुशवाहा एडीओ एग्रीकल्चरल ने किया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह टोपी अपना दल एस प्रदेश सचिव, अरूणेश सिंह पटेल, राजबहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, रमेश बहेलिया मंडल उपाध्यक्ष , खंड विकास अधिकारी रमाकांत, नीरज कुमार पांडेय, यहां के बाद अहरौरा में लोकतंत्र सेनानी जवाहर लाल के घर पहुंच कर परिवार जनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना प्रकट किया।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
नगर पालिका क्षेत्र के नई बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मगंलवार देर शाम को औचक निरीक्षण किया और वार्डो में जाकर मरीजों की सुविधा का जायजा लिया। अधीक्षक अवधेश सिंह से चिकित्सालय में स्थित सुविधाओ के विषय में आवश्यक पूछताछ किया। साथ ही अहरौरा मण्डल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी से अहरौरा सी एच सी को बेहतर बनाने पर प्रस्ताव मांगा ।
जिसपर वहां मौजूद लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्याप्त असुविधाओ की जानकारी देते हुए अहरौरा क्षेत्र को एक्सीडेंटल जोन होने की बात कही और कहा की एंबुलेंस की यहां पर 24 घंटा आवश्यकता है । लेकीन एम्बुलेंस के लिए एक दो घंटे मरीजों को इंतजार करना पड़ता है।जिससे कई मरीज चिकित्सा एवं दवा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। जिस पर मंत्री ने यहां 24घंटा एंबुलेंस खड़े रहने का आश्वासन दिया । और उच्चाधिकारियों से वार्ता की । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ट्रामा सेंटर बनाने के लिए पालिका जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगा ।