10 अगस्त को नौगढ़ के बेसिक शिक्षा स्कूलों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगी आशा 

Spread the love

छूटे हुए बच्चों को मापक डे 14 अगस्त को खिलाई जाएगी दवा 

फाइलेरिया से बचाव के लिए सोने समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की डॉक्टर दे रहे हैं सलाह 

नौगढ़। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को एक दिवसीय आशाओं का प्रशिक्षण चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल की अध्यक्षता में हुई। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने सहित स्कूलों में गोली खिलाने को कहा  गया। साथ ही गृह भ्रमण कार्यक्रम में ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में कहा गया की आशा अपनी जिम्मेदारी समझें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को  एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। विद्यालयों में दवा पहुंचा दी गई है। जो बच्चे किसी कारणवश खाने से वंचित रह जाएंगे उनको मापक डे 14 अगस्त को गोली खिलाई जाएगी। 

प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी आशा अपने उपस्थिति में छात्र -छात्राओं को गोलियां खिलाकर आगे बढ़ेंगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि दवा खाने के पश्चात फाइलेरिया परजीवियों के मरने की प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सिर दर्द, शरीर दर्द, बुखार उल्टी तथा बदन परचकत्ते एवं खुजली जैसी मामूली प्रतिक्रिया देखनेको मिलती है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह स्वत: फिर ठीक हो जाता है। एल्बेंडाजोल की गोली चबा- चबाकर खानी होती है। ‌ चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को सोने में मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए ध्यान रहे कि अपने आसपास गंदे पानी इकट्ठा न होने दें तो उन्हें कभी भी फाइलेरिया की बीमारी नहीं होगी इस मौके पर एचइओ उमेश कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार यादव, बीपीसीएम जयप्रकाश,  समेत अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.