आशा किरण बारला ने जताया सीसीएल प्रबंधन का आभार

Spread the love

रांची। कोल इंडिया एवं सीसीएल ने हितधरकों के सर्वांगीण विकास की एक और मिसाल पेश की है । झारखंड की उभरती एथलीट  आशा किरण बारला को हर तरह की सहायता प्रदान करने का कदम उठाया है जिससे उनकी प्रशिक्षण और तैयारी  संसाधनों की कमी  की वजह से प्रभावित ना हो।

ज्ञात हो कि  आशा किरण बारला झारखंड के  खेल जगत का एक उदीयमान सितारा हैं। वह देश के उभरती एथलीटों में से एक हैं।  बारला ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीतकर देश और   राज्य का नाम  दुनियाभर में रोशन किया है। हाल ही में कोयंबटूर में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सब जूनॉयर एथलेटिक चैंपियनशिप में आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में 2:04:12 मिनट का समय लेकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इस बेहतरीन  प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट के  पुरस्कार से भी नवाजा गया।

आशा किरण बारला ने सीएमडी सीसीएल डॉ बी वीरा रेड्डी से मुलाकात की और कोल इंडिया एवं सीसीएल के  सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । डॉ रेड्डी ने उन्हें भविष्य के प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।  बारला ने कहा की इस  सहयोग से उन्हें  खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक)   हर्ष नाथ मिश्र ने भी आशा किरण बारला को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और  सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.