एनटीपीसी-टाण्डा में राख उपभोक्ता सम्मेलन

Spread the love

अंबेडकरनगर । एनटीपीसी टाण्डा आवासीय परिसर में स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में राख उपयोगिता हेतु एक उपभोक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक,  बी.सी. पलेइ ने की। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचा0 एवं अनु0)  नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं)  उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना)  अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (प्रचा0)  ए.के. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (अनु0)  पी.एम. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (राख प्रबंधन) श्री एस के श्रोत्री, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)  रजनीश कुमार खेतान, अपर महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री)  जे पी सिंह, उप महाप्रबंधक (दक्षता विभाग) सुदेश जैन एवं उप महाप्रबन्धक (एम.टी.पी.) श्रीमती शालिनी शंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एनटीपीसी-टाण्डा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों/अंचलों से आए  हुए राख उपभोक्ता सम्मिलित हुए। सम्मेलन में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के यूनिट प्रमुख श्री नागेश उपाध्याय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलाय, भारत सरकार) एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधीनस्थ कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। साथ ही राख से ईंट निर्माण की कड़ी में आस-पास के राख ईंट निर्माता एवं विक्रेता उपस्थित रहे। सुरक्षा विषय पर प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान की गई। इसके उपरान्त राख उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए जिस पर कार्यकारी निदेशक, श्री बी.सी. पलेइ ने संभव सहयोग की भी बात कही। इसके साथ ही एनटीपीसी द्वारा फ्लाई ऐश उपभोक्ताओं से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए राख ढुलाई के कड़े निर्देश दोहराए गए ताकि आमजनों को कोई समस्या न हो|

वरिष्ठ प्रबंधक (राख उपयोगिता विभाग)  अमित कुमार जी ने राख उपयोगिता पर एक प्रस्तुति भी की एवं राख के विभिन्न उपयोगों पर प्रकाश डाला एवं दी जा रही सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबन्धक (राख उपयोगिता विभाग) श्री अमित ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.