शाम होते ही छुट्टा घुमंतू पशुओं का सड़क पर लग रहा जमघट, दुर्घटना को दे रहे दावत

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र) रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर शाम होते ही घुमंतू पशुओं का जमघट लगने से वाहन दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है।क्षेत्र के दोनों पेट्रोल पंप के सामने बैढन बाईपास मोड़ थाना के पास डोडहर मोड़ पुनर्वास प्रथम के जायका कालोनी के पास बाजार स्थित श्रीराम चैक सहित स्वागत गेट के आस पास मोटर गैराज पर सिरसोती में दर्जनों की संख्या में छुट्टा घुमंतू गाय बैल बछड़ा का जमघट शाम होते ही लगने से राहगीरों सहित वाहनों के आवागमन को लेकर दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है।

 बताया जाता है कि आए दिन बाइक सवार रात में पशुओं से टकरा रहे हैं गनीमत यही है कि इस वर्ष कोई बड़ी घटना नही हुई है। बताते चलें कि पिछले वर्ष पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बैठे पशुओं से बाइक सवारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी थी इसमे एक गाय और उसके बछड़े की भी मौत बाइक की टक्कर में हो चुकी है बावजूद पशुपालक निश्चिंत हैं। बताया जाता है कि अगर बड़े वाहनों से पशुओं की मौत होती है या घायल होते हैं तो पशुपालक मुवावजा मांगने के लिए दौड़ लगाने लगते हैं ऐसे मामलों को लेकर पुलिस भी पंचायत कर के कई बार थक चुकी है।
   क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों ने पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर का इस ओर ध्यान दिलाते हुए क्षेत्र के घुमंतू पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजने की माँग की है।इसबाबत खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर हेमंत सिंह ने कहा कि बहुत जल्द अभियान चला कर सड़क पर घूमने वाले छूटा पशुओं को हटवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.