अरुणाचल प्रदेश: विपक्ष पर पीएम मोदी का वार, बोले- गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो…

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया जहां उन्होंने ईटानगर में सेला टनल का उद्घाटन किया और 10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना की शुरुआत की। लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने उन परियोजनाओं को सूचीबद्ध किया जो उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में शुरू की हैं। पीएम ने अपने काम पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मैं किसी क्षेत्र के लिए यह देखकर काम नहीं करता कि उसकी संसद में कितनी सीटें हैं। मैं इसलिए काम करता हूं क्योंकि आप मेरा परिवार हैं।”

विपक्ष पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के INDI गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो – अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है कि ये मोदी का परिवार है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक पूर्वोत्तर में 10 हजार किमी नेशनल हाइवे बनाए गए थे। जबकि बीते 10 वर्षों में हो 6 हजार किमी से अधिक नेशनल हाइवे बनाए गए हैं। जितना काम 7 दशक में हुआ, उतना हमने 1 दशक में करीब करीब कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI गठबंधन क्या कर रहे हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर इन्हें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था, उस समय कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सीमा को, हमारी सीमा के गांवों को अविकसित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी। अपनी ही सेना को कमजोर रखना, अपने ही लोगों को सुविधा और समृद्धि से वंचित रखना ही कांग्रेस के कार्य करने का तरीका है। यही उनकी रीति है।

उन्होंने कहा कि आज विकास के अनेक कामों में नॉर्थ ईस्ट, हमारा अरुणाचल पूरे देश में टॉप कर रहा है। आज जैसे सुरज की किरणें यहां पहले आती हैं, वैसे ही विकास के काम भी यहां सबसे पहले होने लगे हैं। मोदी ने कहा कि 2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। आज इसका लोकार्पण हुआ है। 2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था। आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.