धान खरीद की पोल खोलने डी एम ऑफिस पर पहुंचे   आक्रोशित किसान, चन्दौली कलेक्ट्रेट में किया हंगामा

Spread the love

 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान नहीं बिकने के कारण दफ्तरों का चक्कर काट रहे किसानों ने आज पांच ट्रैक्टरों पर धान लादकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए तथा वहां हंगामा करने लगे
श्रीप्रकाश यादव 
चंदौली ।
जनपद के सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की फ़सल नहीं बिकने के कारण दफ्तरों का चक्कर काट रहे किसानों ने आज पांच ट्रैक्टरों पर धान लादकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए तथा वहां हंगामा करने लगे । मौके पर पहुंची पुलिस इन को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे, लेकिन किसानों का आक्रोश देख वह बैकफुट पर चले गए।
बताते चलें कि जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की फसल की बिक्री ना होने के कारण आज आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा । दफ्तरों के चक्कर काट रहे किसानों ने पांच ट्रेक्टरों पर धान लादकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए किसानों का आक्रोश देखते हुए डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने किसानों को मनाने की बहुत कोशिश की तथा नौगढ़ के क्रय केंद्र पर धान ले जाकर बेचने की बात की लेकिन किसानों ने एक भी नहीं सुना जिस कारण डिप्टी आरोपों को वापस लौटना पड़ा । किसानों ने आरोप लगाया है कि डीएम साहब भी जरूरत पड़ने पर किसानों का फोन नहीं उठाते हैं और कोई मदद नहीं करते हैं।
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने बताया है कि किसान अपनी उपज बेचने को परेशान है इसके लिए कई दिनों से किसानों ने डिप्टी आरएमओ कार्यालय पर अफसरों से बात करने की कोशिश की लेकिन किसानों की सुनने के लिए डिप्टी आरएमओ शाम तक कार्यालय नहीं पहुंचे और ना ही किसानों की सूची उपलब्ध कराने के लिए संगठन के लोगों से वार्ता की । उन्हें 39 किसानों की सूची भेज दी गई इसके बावजूद किसानों से धान की खरीद नहीं की गई । इससे नाराज किसानों ने आज डीएम के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा खड़ा किया है और आरोप लगाया है कि जिले के सभी क्रय केंद्र बंद है केवल बिचौलियों के माध्यम से फर्जी तरीके से धान की खरीद की जा रही है।वही किसान यूनियन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि समस्या का समाधान के लिए डीएम साहब को कई बार फोन किया गया लेकिन डीएम साहब ने किसानों का फोन रिसीव भी नहीं किया। ऐसे अफसरों पर आम जनता का भरोसा कब तक रहेगा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी, जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान सहित दर्जनों  किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.