रांची। सीसीएल की मुख्यालय के ऑफ़ीसर्स वाईव्स वेलफ़ेयर एसोसियेशन, अर्पिता महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष श्रीमती प्रीती सिंह के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंद एवं वंचित महिलाओं को स्थायी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विगत दिनों विभिन्न सब्जियों के साथ दो ‘वेजिटेबल कार्ट’ का वितरण किया गया। इतना ही नहीं महिला मंडल के सदस्यों ने लाभुक महिलाओं से सब्जी भी ख़रीदा। साथ ही साथ कॉलोनी में मजदूरों के बीच खाने-पीने के पैकेट भी बांटे गए।
ज्ञात हो कि लगातार कई वर्षो से समाज के गरीब, जरूरतमंद और वंचित लोगों के सहायतार्थ विभिन्न वितरण शिविरों का आयोजन कर उनके बीच जरुरत के सामानों का वितरण करती रहती है।इसी कड़ी में यह पहल उक्त महिला मंडल के समाज के जरूरतमंद एवं वंचित महिलाओं को समर्थ और स्शक्त बना कर नारी शक्ति को मज़बूती प्रदान करना है। यह पहल समाज में सकारात्मक प्रभाव पैदा करने और कमजोर समुदाय को सम्बल प्रदान करने की दिशा में महिला मण्डल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
अवसर विशेष पर सीसीएल की प्रथम माहिला श्रीमती प्रीति सिंह सहित उक्त महिला मंडल की श्रीमती रीता मिश्रा, श्रीमती शशि दुहान, श्रीमती किरण झा, श्रीमती हिना राठौड़, श्रीमती धारित्री मोहोराना, श्रीमती ममता शरण, श्रीमती त्रिवेणी इनामदार, श्रीमती नीता लाल, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सरिता सक्सेना, श्रीमती शिल्पी मोहन, श्रीमती अन्नू मलिक, श्रीमती कविता झा एवं श्रीमती अर्चना अख़ोरी उपस्थित थीं।