सेना के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

क्षेत्र में शोक की लहर 

चहनियां चंदौली। क्षेत्र के मटियरा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के एसआई 58 वर्षीय प्यारेलाल यादव का ड्यूटी के दौरान बीते बुधवार को मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । वे श्रीनगर के कुलगाम में तैनात थे । मटियरा गांव के रहने वाले प्यारे लाल यादव पुत्र स्व0 बुधिराम यादव श्रीनगर के कुलगाम में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे । वे 1 अप्रैल 1990 में सेना में भर्ती हुए थे । इनके पिता का निधन नवम्बर 22 में हुआ था । ये उस समय घर आये थे । 24 दिसम्बर को छुट्टी बिताकर घर से ड्यूटी पर श्रीनगर गये थे । ड्यूटी के दौरान बुधवार को हार्टअटैक से इनकी मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्रियां प्रियंका व सुष्मिता, छोटा भाई कृष्णदेव यादव उनके पुत्र सूरज व नीरज बड़े भाई के पुत्र चंदन यादव का रोकर बुरा हाल है।

मटियरा गांव में सैनिक प्यारे लाल यादव की मौत के बाद तीन दिनों से गांव में मातम छाया हुआ है । आसपास घरों में चूल्हे तक नही जले । शुक्रवार को सीआरपीएफ जवान प्यारे लाल का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सैनिक का बलुआ पर होते हुए जैसे ही बाजार के पास पहुँचा सैकड़ों की संख्या में युवा तिरंगा झण्डा लिए भारत माता की जय, प्यारे लाल अमर रहे नारे लगाते हुए शव के साथ बलुआ, कैथी होते हुए मटियरा गाँव पहुँचे । गांव में शव पहुँचते ही पत्नी व बेटियां व अन्य परिजन लिपटकर रोने लगी । सेना के जवानों ने अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिये । साथ ही पत्नी को आश्वासन दिया कि एक बेटी को नौकरी व पेंशन भी दिया जायेगा । सीआरपीएफ जीसी लखनऊ के इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बलुआ घाट पर गार्ड आफ आनर दिया । छोटे भाई कृष्ण देव यादव ने मुखाग्नि दी । इस दौरान बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव, बाबूलाल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.