कोरबा : कोरबा के डीपीएस एनटीपीसी के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने 11 साल की उम्र में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे कोरबा के लिए गर्व का क्षण प्रस्तुत किया है। सोमवार रात प्रसारित हुए इस शो के पहले एपिसोड में अर्जुन ने अपने ज्ञान और चतुराई का ऐसा प्रदर्शन किया कि शो के मेजबान अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
अर्जुन अपने माता-पिता मनीष अग्रवाल (डीजीएम, एनटीपीसी कोरबा) और नेहा अग्रवाल तथा छोटी बहन नैना के साथ मंच पर पहुंचे थे। जब 25 लाख के सवाल पर उनका सामना हुआ, तो उन्होंने खेल छोड़ने का निर्णय लिया और अपनी 12.5 लाख रुपये की जीत को सुरक्षित रखा।
अर्जुन के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे की यह उपलब्धि एनटीपीसी, डीपीएस और कोरबा के लिए गौरव का विषय है। अर्जुन की मां ने कहा, “हमें अर्जुन पर गर्व है। उसकी यह उपलब्धि उसे और कोरबा को एक नई पहचान देती है।”
अर्जुन ने केबीसी जूनियर की पंजीकरण प्रक्रिया से लेकर ग्राउंड ऑडिशन और इंटरव्यू में 540 प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया। उनकी इस सफलता में उनकी कुशाग्र बुद्धि, आत्मविश्वास और ज्ञान का प्रमुख योगदान रहा। अर्जुन की इस यात्रा ने सभी को प्रेरित किया है।अर्जुन एक कुशल शतरंज खिलाड़ी हैं और बैडमिंटन के प्रति भी उनका विशेष लगाव है। उनका पसंदीदा विषय विज्ञान है और वे नई चीजें जानने में रुचि रखते हैं। अर्जुन की यह उपलब्धि कोरबा के छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।