चन्दौली । जिले के चकिया दिरेहू गांव की मेधावी बेटी अर्चना मौर्य को ” अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में आयोजित “नमस्ते लखनऊ ” कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने ” विशिष्ट राष्ट्रीय मेधा सम्मान ” से सम्मानित कर हौसला अफजाई किया।
बता दें कि चंदौली पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद अर्चना ने भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान अस्टिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर,
एसएससीजेई प्री, और बिहार अमीन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया।
सामान्य परिवार में जन्मी अर्चना के पिता राम गोपाल सिंह ठेले पर चाट फुल्की की दुकान चलाते हैं। माता कांति देवी गृहणी हैं। बेटी की कामयाबी से गदगद हैं।