अनुकंपा-आधारित नियुक्ति पाने वाले 39 लाभार्थियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

Spread the love

धनबाद, : झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद द्वारा बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में भूमि एवं राजस्व संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति आनंद सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं सीएमडी बीसीसीएल के साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा बीसीसीएल में अनुकंपा आधारित नौकरी पाने वाले 39 पात्र लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।  । इसके अलावा बीसीसीएल द्वारा इस तिमाही में 3099 लाभार्थियों को करोड़ तेतासील लाख रूपये के भुगतान के साथ उनके ग्रेच्युटी, मेडिकल, अवकाश नकदीकरण, सेटलिंग अलाउंस आदि से संबंधित मामलों का न्यायालय में जाने से पूर्व ही (Pre-Litigation) समाधान किया है।

उल्लेखनीय है कि विशेष लोक अदालत के शुभारंभ से पूर्व बीसीसीएल के अतिथि गृह में कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता ने माननीय झारखंड उच्च न्यायालय से पधारे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति आनंद सेन एवं अन्य न्यामूर्तियों के साथ ही कार्यक्रम के सभी गणमान्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट करते हुए बीसीसीएल परिवार की ओर से अभिनंदन किया।

लोक अदालत के आयोजन के साथ ही कम्युनिटी हॉल परिसर में बीसीसीएल सहित विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के स्टॉल भी लगाये गये थे। माननीय न्यायाधीश एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बीसीसीएल के स्टॉल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा भी की। सफल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद द्वारा बीसीसीएल के विधि एवं प्रशासन विभाग के सहयोग से किया गया था। सफल आयोजन लिए जिला विधिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने बीसीसीएल प्रबंधन की सराहना की। इस अवसर पर बीसीसीएल सीएमडी के अलावा निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) संजय कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्ष विधि डॉ के. एस. सिन्हा और विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.