भदोही / लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य के पर्यवेक्षण में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर ईवीएम की द्वितीय ट्रेनिंग एवं परीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिला मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह द्वारा ईवीएम के रखरखाव सहित पूरी क्रियात्मक प्रणाली को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन व डमी ईवीएम के माध्यम से समस्त 35 मास्टर ट्रेनरों को सहज सरल अंदाज में सिखाया गया ।नियुक्त मास्टर टेंनरों द्वारा जिज्ञासा व जानकारी वश विविध प्रश्न पूछे गए, जिनका समुचित उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत अब तक सिखाए गए ज्ञान के आधार पर मास्टर टेंनरों की परीक्षा ली गई।