अनुराग ठाकुर: देश चाहता है कि इसके लोग ‘विकसित भारत’ के लिए योगदान दें

Spread the love

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि देश को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए इसके लोगों के योगदान की जरूरत है। उन्होंने यहां 50 से अधिक ‘विकसित भारत राजदूतों’ को संबोधित किया।

वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट प्रयास का आह्वान करते हुए, ठाकुर ने कहा, ‘‘आजादी से पहले के दौर में युवाओं में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए ‘बलिदान’ का जुनून था। अब हमें विकसित भारत बनाने के लिए अपने युवाओं में ‘योगदान’ का जुनून पैदा करने की जरूरत है।’’ ‘

विकसित भारत राजदूतों’ द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आपने अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत कुछ हासिल किया है। लोग आपको प्रशंसा की दृष्टि से देखते हैं। यदि आप अपने विचार सोशल मीडिया पर या समाज में साझा करते हैं, तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपना अच्छा काम जारी रखें और विकसित भारत के राजदूत के रूप में जनता के बीच जागरूकता पैदा करें, ताकि हम प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में 2047 से पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.