अहरौरा थाने पर एंटी नक्सल की मीटिंग संपन्न, बनी रणनीति 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ वामपंथ उग्रवाद उन्मूलन हेतु आयोजित होने वाली नक्सल प्रभावित थानों की तैमासिक  बैठक सोमवार को अहरौरा थाने पर संपन्न हुई ।

बैठक में नक्सल प्रभावित जनपदों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा नक्सल उन्मूलन के लिए किये जा रहें कार्यो की रूपरेखा बताई और नक्सल उन्मूलन के लिए बैठक में गोपनीय रणनीति तय की गई ।बैठक में उपस्थित सोनभद्र ,चंदौली ,मिर्जापुर , जनपदों के नक्सल प्रभावित थानों के थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी ,क्षेत्राधिकारी नक्सल सहित एलआईयू के साथ ही सिंचाई, राजस्व, विकास इत्यादि से जुड़े अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नक्सल मूवमेंट के विषय में गोपनीय बातें साझा की । थानाध्यक्ष कुमार शेखर सिंह ने बताया कि बैठक में नक्सल मूवमेंट संबंधी बातें हुई और लोगों ने अपनी अपनी जानकारी, समस्याएं इत्यादि साझा किया उसी के आधार पर आगे की गोपनीय रणनीति तय की गई ।

बताया जाता है कि वर्तमान समय में मिर्जापुर चंदौली जनपद में कहीं भी नक्सल मूवमेंट नहीं है इसके  बाद भी अधिकारियों ने पुलिस के जवानों को पूर्ण रूप से सतर्क रहने की हिदायत दिया और नियमित कांबिंग करने एंबुश लगाने सहित अन्य  रणनीति भी बैठक में तय की गई ।बैठक की अध्यक्षता मड़िहान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पांडेय ने किया । बैठक में थानाध्यक्ष अहरौरा कुमुद शेखर सिंह सहित नौगढ़, मड़िहान, कर्मा, जमालपुर सहित सोनभद्र जनपद के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.