मामले में शरीफ परिवार के खिलाफ 2000 में जांच शुरू की गई थी। परिवार पर आरोप था कि उन्होंने शरीफ ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये अवैध रूप से प्राप्त किये थे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक और मामले में राहत मिली है और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उनके और उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ जांच बंद कर दी है। नवाज शरीफ के स्वनिर्वासन से वापस लौटने के बाद पाकिस्तान की अदालतों ने भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में उन्हें राहत दी है।
नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को यह राहत आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले मिली है। माना जा रहा है कि आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं।
एनएबी ने शरीफ ट्रस्ट मामले में 74 वर्षीय नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच बंद करने की घोषणा की। ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनएबी के कार्यकारी बोर्ड ने आज पीएमएल सुप्रीमो नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ शरीफ ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की जांच बंद करने को मंजूरी दे दी।’’
मामले में शरीफ परिवार के खिलाफ 2000 में जांच शुरू की गई थी। परिवार पर आरोप था कि उन्होंने शरीफ ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये अवैध रूप से प्राप्त किये थे।