हिंडाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 में वार्षिक खेल दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन

Spread the love

 रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्लस्टर एचआर हेड – श्री जसबीर सिंह ने मशाल जलाकर व आकाश में गुब्बारे छोड़ कर स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन की घोषणा की। वहीं विशिष्ट अतिथि एबीजी समूह के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, एल्युमिना हेड –  एन.एन. रॉय, एचआर के वरिष्ठ अधिकारी राजीव झुनझुनवाला, स्कूल प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक, सीएमओ हिण्डाल्को अस्पताल -डॉ. भास्कर दत्ता, लीगल हेड  विवेक कुमार, जनसम्पर्क व प्रशासन विभाग के प्रमुख श्री यशवंत कुमार व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका  तनुश्री दत्ता पॉल ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और बच्चों को मैदान में खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों ने बटरफ्लाई रेस, हूपला कोन, बॉल रेस, कबड्डी, रिले रेस, रस्साकशी और पीटी डांस, जुंबा डांस जैसी विभिन्न खेल विधाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। साथ ही ऊर्जा से भरपूर भांगड़ा प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में श्री जसबीर सिंह ने अपने विचार साझा किए और माता-पिता को प्रोत्साहित किया कि वे बच्चों को खेलों में भाग लेने दें और इसे उनकी पढ़ाई के समान ही महत्वपूर्ण समझें। इस अवसर पर श्री जसबीर सिंह ने बच्चों समेत शिक्षकों का अभिवादन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.