आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Spread the love

 रेणुकूट सोनभद्र। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह में सत्र 2022-23 में आयोजित शैक्षणिक, सहशैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा इको क्लब आदि की प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ सत्र 2021-22 के कक्षा 6 से 12 तक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षकों ने पुरस्कृत किया। समारोह में लगभग 200 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। हिण्डाल्को प्रबन्धन की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेताओं तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष भर आयोजित होने वाली इस तरह की प्रतियोगिताओं के बारे में बतलाते हुए विजेताओं की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। 

समारोह में विद्यार्थियों ने शिक्षिका ज्योति मिश्रा के द्वारा तैयार कराया गया खूबसूरत गीत आयो रे शुभदिन आयो रे प्रस्तुत किया। संचालन शिक्षक राहुल मिश्रा एवं शिक्षिका साधना भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया तथा उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में शिक्षिका सोमा जोशी, पूनम वार्ष्णेय, मीरा जायसवाल, भारती झा, कला शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, हृदय नारायण सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, राज कुमार यादव, रितेश कुमार यादव आदि के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.