नौगढ़ में सेवा सदन बालिका इंटर कॉलेज मझगाई का वार्षिकोत्सव

Spread the love

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र स्थित सेवा सदन बालिका इंटर कॉलेज, मझगाई में मंगलवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी प्रांत के धर्मगुरु डॉ. यूजिन जोसफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

*वसुधैव कुटुंबकम का संदेश और सांस्कृतिक झलकियां* 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य ‘आकाश मंडल’ से हुई। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी नृत्य, मिक्स नृत्य और कव्वाली ‘चरागे मोहब्बत अभी बेखुदा का, ये किसने जलाया सवेरे-सवेरे’ ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। इसके अलावा ‘नशा मुक्ति’ पर आधारित नाटक और मूक-बधिर नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने समाज में जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिमनास्टिक के प्रदर्शन ने भी विशेष आकर्षण बटोरा।

 मुख्य अतिथि डॉ. यूजिन जोसफ ने कहा, “बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार भी देने की आवश्यकता है, ताकि वे भविष्य में राष्ट्र की मजबूत नींव रख सकें।” उन्होंने बच्चों की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देश प्रेम और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं।

*प्रधानाचार्य का अभिवादन और वार्षिक रिपोर्ट* 

विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर क्रेसेन किरकी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और त्योहारों से जोड़े रखने का प्रयास किया गया है।”

*उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान*

इस अवसर पर हाई स्कूल की छात्रा रागिनी, जिन्होंने 91% अंक प्राप्त किए, और इंटरमीडिएट की छात्रा रेखा, जिन्होंने 84% अंक हासिल किए, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा सचिव थॉमस, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल, समाजसेवी विनय जायसवाल, शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे।

विद्यालय के इस वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण के संदेश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.