नौगढ़ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
नौगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को थाना सभागार में आयोजित की गई।जिसमें अपने अपने धर्म व रीति रिवाजों के अनुरूप हर्षोल्लास से पर्व मनाने की अपील किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रमजान माह व होली पर्व को सकुशल मनाने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई होगी।मौजूद लोगों से विचारो को साझा कर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दिया जाएगा। शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाना व सड़कों पर घूमना दण्डनीय अपराध है।
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जल्द ही आचार संहिता लागू होने वाली है। ग्राम प्रधानों का नैतिक दायित्व है कि गांवों में राजनीतिक दलों का लगा हुआ प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर को हटवाने में सहयोग करें। जिस किसी निजी भवन स्वामी को राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर लगाने में कोई आपत्ति नहीं होने पर ए आर ओ उपजिलाधिकारी चकिया से स्वीकृति मिलने पर ही लगाया जा सकता है। कहीं पर होलिका स्थल का विवाद व रोजेदारों को मस्जिदों तक आवागमन करने में समस्या हो तो तत्काल सूचना दिया जाय। जिसका यथावोचित निराकरण किया जा सके।
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की निगरानी ड्यूटी जारी रहेगी।सभी धर्मों का सम्मान कर पर्वों को गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर मनाया जाना चाहिए।मंदिर व मस्जिदों में सिर्फ 01 लाउडस्पीकर लगाए जाने की इजाजत रहेगी।जिसकी ध्वनि तेज नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह उपनिरीक्षक अवधेश सिंह अनंत भार्गव व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केशरी ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव थानेश्वर यादव के पी जायसवाल एजाज अहमद महिबुल्ला विरेन्द्र चौहान बिनोद पंकज ईत्यादि लोग मौजूद रहे।