अघोषित बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव,समझाने पर ज्ञापन सौंप कर लौटे

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित गाँव डोडहर के ग्रामीणों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को दोपहर में दर्जनों महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों ने बीजपुर थाने पहुँच कर प्रबन्धन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और पुलिस स्टेशन का घेराव कर प्रभारी निरीक्षक के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंप कर बिजली आपूर्ति को ठीक कराने कि माँग की गयी।

   इस बाबत कुसुम देवी की अगुआई में ममता देवी अफसाना लक्ष्मी सेवरी देवी बासमती पूजा संतोषी गुलाब कुंअर कौशिल्या सीता सोनमती भागीरथी रामप्रताप लालबहादुर श्यामबहादुर सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि हम लोग परियोजना से विस्थापित हैं।प्रबन्धन के इशारे पर सप्ताह भर से बिजली महज दस पांच मिनट के लिए आ रही वह भी अघोषित कटौती की भेंट चढ़ गई है।आरोप है कि बिजली के बगैर बच्चों की पढ़ाई बर्वाद हो रही है तो घरों में सांप बिच्छु घुस रहे हैं।बताया गया कि सबसे अधिक पेयजल के लिए लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है तो अंधेरे में चोरी की घटना बढ़ गयी है। सभी घँटों थाने के सामने डटे रहे उसके बाद निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव को ज्ञापन सौंपा और मामले में हतक्षेप कर ब्यवस्था ठीक कराने की गुहार लगाई गयीं।
  परियोजना के जनसंपर्क विभाग से बताया गया कि डोडहर में कुल 139 वैध कनेक्शन है बाकी सैकड़ों लोग कटिया लगा कर चोरी से अबैध बिजली जला रहे हैं इस लिए क्षमता से अधिक लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर ट्रिप कर रहा है। लोगों को यूपीपीसीएल बितरण निगम से वैध कनेक्शन कराकर बिजली उपयोग करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.