भैंस की पूंछ छूटने से नदी में डूबा किसान ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के दक्षिण तरफ स्थित छातो गांव के पास बहकर अहरौरा बाध में आने वाली अंदर सुन्दर नदी को शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे वृद्ध द्वारा भैंस का पुछ पकड़कर नदी को पार करते समय भैंस का पूछ छूट गया और 60 वर्षीय पुनवासी पुत्र लालबहादुर नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की छातो गांव के पूरब तरफ पहाड़ी से एक नदी आती है जो उसी जगह अहरौरा बाध में मिलती है शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे हिनौता ग्राम पंचायत के छातो गांव निवासी 60 वर्षीय बृद्ध पुनवासी भैस का पुछ पकड़कर नदी पार कर रहा था की बीच नदी में पुछ छूट गया और वृद्ध वही डूबने लगा यह देख किनारे खड़े गांव के कुछ युवक नदी में कूद वृद्ध को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया की प्रतिदिन भैस का दूध निकालने का बाद पुनवासी गांव के अन्य लोगों के साथ गांव के सामने स्थित पहाड़ी पर भैस लेकर नदी पार करके चराने के लिए जाते थे। घटना के बाद परिजनो में मातम छा गया।