चहनियां। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को आजादी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी अध्यापकगण, रसोइया, सफाई कर्मी, छात्र/छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानपति रामगढ व प्रधानाध्यापक रमेश चौरसिया द्वारा मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके व उसके उपरांत बच्चों द्वारा राष्ट्रगान करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । ग्राम प्रधान पति द्वारा भारत देश कैसे आजाद हुआ इस पर विस्तृत चर्चा किया गया। प्रधानपति ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा देश आज आजादी का 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसमें हमारे पूर्वजों का अभूतपूर्व योगदान रहा इसके साथ साथ देश के प्रत्येक सीमाओं मर अपनी जान की परवाह किये बगैर होली, दीपावली, दशहरा आदि त्योहार को नजरअंदाज करके हम सभी को अपने घर के अंदर भयमुक्त होकर सभी त्योहारों को मनाने की आजादी देने वाले उन सैनिकों को जाता है जो माइंनस डिग्री तापमान में भी सीमाओं पर चट्टान की तरह खड़े रहते है।कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापक श्यामलाल यादव, विनोद कुश्वाहा, संतलाल शर्मा, अनिता मौर्या, पूनम यादव, अभिभावक प्रभावती देवी, प्रभा सिंह, दीनानाथ पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।