Loksabha Election 2024 से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे Amit Shah और JP Nadda, पहुंचे कोलकाता

Spread the love

निकट भविष्य में उनके दौरे बढ़ेंगे। शाह एवं नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और सांसद दिलीप घोष समेत कई नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे। तिग्गा ने बताया कि गृह मंत्री और भाजपा प्रमुख मंगलवार सुबह गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत और कालीघाट मंदिर जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार की शुरुआती घंटे में कोलकाता पहुंच चुके हैं। दोनों वरिष्ठ भाजपा नेता कोलकाता में पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारी की समीक्षा करेंगे। अमित शाह और जेपी नड्डा 12.45 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे। आज दोनों नेता पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर बैठक को की श्रृंखला की अध्यक्षता करेंगे।

पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक तैयारियों का आकलन करेंगे। पार्टी नेता ने बताया कि शाह और नड्डा रात करीब पौने एक बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे और वे आज दिन में कई संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

अमित शाह और जेपी नड्डा की कोलकाता दौरे को लेकर भाजपा विधायक मनोज तिग्गा का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जी बिना कोलकाता और पश्चिम बंगाल का दौरा आगामी दिनों में करते रहेंगे। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ उनके दौरे भी अधिक संख्या में होंगे।

तिग्गा ने बताया कि गृह मंत्री और भाजपा प्रमुख मंगलवार सुबह गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत और कालीघाट मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य पदाधिकारियों और संगठनों के साथ कई बैठकें भी करेंगे और आम चुनाव से पहले संगठनात्मक ताकत का आकलन करेंगे। तिग्गा ने बताया कि बाद में शाम के वक्त दोनों नेता नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करने से पहले राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.