धनबाद। बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग प्रशिक्षण केंद्र, जगजीवन नगर में सोमवार को कंपनी के खनन पर्यवेक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए पांचवे मार्गदशी बैच की शुरुआत की गयी. शिक्षण-सत्र की शुरुआत बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने दीप प्रज्वलित कर की।
उपस्थित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए श्री रमैया ने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोंच रखते हुए जीवन में अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय करें और उसे कैसे पाना है उस दिशा में परिश्रम करें । बीसीसीएल द्वारा दिए जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन का पूरा लाभ उठायें । डीजीएमएस द्वारा की जाने वही माइनिंग सरदार पात्रता परीक्षा पास करने से आपके कैरियर में उन्नति होगी साथ ही साथ समाज में सम्मान बढ़ेगा ।
अकुशल श्रेणी के श्रमिकों के करियर ग्रोथ के लिए सीएमडी श्री समीरन दत्ता की विशेष पहल पर मिशन उत्थान के द्वारा डी.जी.एम.एस. द्वारा ली जाने वाली माइनिंग सरदार और सर्वेयर जैसी पात्रता परीक्षाओं के लिए कई चरणों में सैकड़ों अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस मौके पर श्री डी. के. बेहरा,महाप्रबंधक (कार्मिक/जेएमपी), महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) एसके सिंह, , मुख्य प्रबंधक (खनन) आरएन विश्वकमां, मुख्य प्रबंधक (खनन) मणिकांत पांडे, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज व वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) आदि उपस्थित थे ।