बाल दिवस पर हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट- 3 में हुआ पूर्व छात्रों का समागम

Spread the love

रेणुकूट सोनभद्र- बाल दिवस पर हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट-3 में अल्युमिनि मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने भाग लेकर अपनी पूरानी यादों को ताजा करते हुए हिण्डाल्को भूतपूर्व चेयरमैन दिवंगत श्रीयुत् आदित्य विक्रम बिड़ला का जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व छात्र-छात्राओं ने श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने रंगारंग गीत-संगीत और विभिन्न खेलों से स्कूल में बिताये अपने बचपन की खट्टी-मीठी यादों को जीवंत किया। इस अवसर पूर्व छात्र हिण्डाल्को यूनिट कॉमन सेल के अध्यक्ष रतन सोमानी, मुकुल श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, सुशील पाण्डेय सहित कई भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुश्री दत्ता पौल ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए आदित्य बिड़ला समूह विद्यालयों के सीईओ श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना के संदेश को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.