देश का कोना-कोना रोशन करने के साथ-साथ एनटीपीसी औरैया ने अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति की-जसबीर सिंह अहलावत

Spread the love

एनटीपीसी औरैया में पत्रकार वार्ता का आयोजन

कानपुर। मंगलवार को जनसम्पर्क अनुभाग द्वारा कर्मचारी विकास केंद्र में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें एनटीपीसी औरैया परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक,  जसबीर सिंह अहलावत्, सभी विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकार गणों को प्लाँट परिसर स्थित रिजर वायर पर बने फ्लोटिंग सोलर का भी भ्रमण कराया गया। वार्ता के दौरान परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया),  जसबीर सिंह अहलावत् द्वारा एनटीपीसी औरैया स्टेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि मानव संसाधन विभाग के जनसम्पर्क अनुभाग को पीआरसीआई एवं पीआरएसआई  द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। परियोजना द्वारा पिछले 23 वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में दुर्घटना मुक्त वर्ष का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। जो हमारी परियोजना के लिए गौरव की बात है। साथ ही सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर हमारी परियोजना ने बहुत-से पुरस्कार प्राप्त किये हैं। इसके अतिरिक्त औरैया परियोजना को वर्ष, 2021 में स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याणकारी गतिविधियों तथा संगठन की प्रतिबद्धताकायम रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2022 में ब्रिटिश सुरक्षा परिषद द्वारा योग्यता मेरिट पुरस्कार विजेता घोषित किया गया।  उन्होंनें  बताया कि 20 मेगावॉट के ग्राउंड सोलर के माध्यम से विद्युत उत्पादन के साथ-साथ विगत वर्ष, 15 सितम्बर, 2022 को 20 मेगावॉट के फ्लोटिंग सोलर की सफलतापूर्वक कमिशनींग के पश्चात् एनटीपीसी औरैया परियोजना द्वारा 40 मेगावॉट तक का विद्युत निर्यात लगातार जारी है। 20 मेगावॉट के फ्लोटिंग सोलर का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय  देवाशीष सेन द्वारा किया गया। उन्होंनें जानकारी देते हुए कहा कि हमारी परियोजना एनटीपीसी औरैया पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देती है। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का अवसर हो या किसी विशिष्ट अतिथि का आगमन या फिर राष्ट्रीय पर्व या कोई अन्य कार्यक्रम, वृक्षारोपण अवश्य किये जाते हैं। वर्ष, 2022 तक परियोजना में लगभग 30,000 तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष, 2022-23 में लगभग 5,000 पेड़ लगाए जा चुके हैं।इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत उत्पादन कर देश का कोना-कोना रोशन करने के साथ-साथ एनटीपीसी औरैया ने अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति की है। उन्होंनें सहर्ष बताया कि विगत वर्ष, माह जुलाई, 2022 में विद्युत महोत्सव के अंतर्गत जनपद औरैया, गेल दिबियापुर,  भर्थना एवं इटावा में आयोजित कार्यक्रमों में एनटीपीसी औरैया परियोजना का बहुमूल्य योगदान रहा। 

नैगम सामाजिक दायित्व  नीति के माध्यम से हमारी परियोजना ने ग्रामों एवं ग्रामवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेकों योजनाओं को कार्यान्वित किया है। इस वर्ष भी स्वयं सेवी संस्था गमा देवी स्वयं सहायता समूह, वैसुंधरा की महिला सदस्याओं द्वारा आँवला अमृत फल से उत्पाद बनाए गये तथा बिक्री भी किये गये।

विगत 11 एवं 12 जनवरी, 2023 को  सरोज अहलावत, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल के नेतृत्व में जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित “उत्तर प्रदेश की संस्कृति का आगाज, स्रिजन मेला, 2023” निर्वीघ्न एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय से पधारे श्री प्रवीण सक्सेना जी तथा अध्यक्षा, उत्तरा महिला मंडल श्रीमती नीलम सक्सेना जी भी हमारे साथ मौजूद रहीं। इस दौरान रेड सर एवं मैडम द्वारा एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व CSR नीति के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गाँवों एवं आस-पास के क्षेत्रों के 10 दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण के रूप में ट्राई साइकिल वितरित की गयीं, साथ ही साथ उन्होंनें औषधीय उद्यान का शिलान्यास भी किया जो हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है।

एनटीपीसी औरैया में बालिका सशक्तिकरण अभियान के ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के अंतर्गत लाभान्वित 40 छात्राओं को उनके हुनर में और अधिक निखार लाने एंवं उन्हें विभिन्न कलाओं में निपुण बनाये जाने के उद्देश्य हेतु दिनांक 27 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक साप्ताहिक बालिका सशक्तिकरण अभियान Follow-up कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त सी.एस.आर. के क्षेत्र में भी औरैया परियोजना अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रही है। विगत वर्ष 2022 के दौरान माह अक्टूबर में जागृति महिला मंडल के सौजन्य से हैप्पी वृद्धाश्रम आनेपुर, औरैया में फलों का वितरण, परियोजना प्रभावित ग्रामों एवं आस-पास के क्षेत्रों में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का सफल आयोजन, परियोजना प्रभावित गाँवों में बैग एवं कम्बल वितरण,  परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के क्षेत्रों में 31 “India Marka” हैंड पम्पों का स्थापन, फकीरे का पुर्वा में ओवरहेड टैंक का सफलतापूर्वक स्थापन,परियोजना प्रभावित ग्रामों में स्मार्ट क्लासरूम्स का प्रारम्भ, जागृति महिला मंडल द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ब्यूटिशीयन कोर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के गाँवों की महिलाओं के लिए उड़ान सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ, गाँवों के जरूरतमंद बच्चों के लिए ज्ञानदीप साक्षरता अभियान का शुभारम्भ, जागृति महिला मंडल द्वारा रैन-बसेरा एवं आवासीय परिसर में घरेलू कार्य करने वाली जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओ एवं मालियों को शीत लहर से बचाव हेतु कंबल वितरण, ज्ञानदीप साक्षरता अभियान में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवं जूते वितरण इत्यादि कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जालौन जिला एवं कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 82 शौचालयों के नवीनिकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।एनटीपीसी औरैया अपने परियोजना प्रभावित ग्रामों में ग्रामवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी भावी योजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु प्रतिबद्ध है। औरैया परियोजना एनटीपीसी में सुरक्षा मापदण्डों पर अग्रणी है एवं देश की ऊर्जा उत्पादन जरूरतों पर खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर है। वर्तमान में एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता मार्च, 2023 में बढ़कर 71,594 मेगावाट हो गयी है। वर्ष, 2032 तक एनटीपीसी ने कुल 132 गीगावॉट क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई है। नविकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी एनटीपीसी तेजी से कदम बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.