मीरजापुर – मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 के निर्देश के क्रम में बिना लाइसेंस के औषधियों के बेचें जाने एवं भण्डारण की प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 25.07.2023 को सहायक आयुक्त (औषधि) श्री सन्दीप कुमार गुप्ता, विन्ध्याचल मण्डल, के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र नें लक्ष्मी कुमार गौतम पुत्र श्री संतोष कुमार द्वारा संचालित मेसर्स सोनू मेडिकल स्टोर, बेलन बरौधा, थाना- लालगंज, मीरजापुर पर छापा डाला गया। छापे के दौरान अवैध रुप से भण्डारित लगभग दो लाख रु0 मूल्य की एलोपैथिक औषधि बरामद की गयी एवं छापे के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही 02 औषधि के नमूने जाचँ हेतु लिये गये। विवेचना के उपरान्त औषधि अधिनियम के अन्तर्गत परिवाद दाखिल किया जायेगा। छापें से हड़कम्प मचने के कारण कुछ प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी।