चहनियां , चन्दौली । महानिदेशक बेसिक शिक्षा के निर्देशानुसार गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में अध्यापक अभिभावक व पुरातन छा’त्र-छात्रा समागम तथा प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि जीयूंतबंधन यादव (सेवानिवृत्त प्रवक्ता) द्वारा बच्चों को वार्षिक रिजल्ट प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया ।मुख्य अतिथि जीयूतबंधन यादव ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया ।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का उत्थान संभव है । मैं यहां के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के कार्यों को बहुत गहराई से समझ पाया हूं और मुझे कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि यहां के शिक्षकों ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारने का काम किया । एआरपी मनोज कुमार गुप्ता ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा अभिभावकों को सचेत किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेते हुए बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं तथा उन्हें संस्कारवान बनाये ।कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा में बालक वर्ग में अभिषेक मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अनुपम गुप्ता द्वितीय स्थान तथा अजय यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी ने प्रथम स्थान, खुशबू विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान तथा नेहा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों को मोमेंटम देकर के पुरस्कृत किया गया तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में कविता कुमारी, मोहिनी विश्वकर्मा, श्रद्धा विश्वकर्मा, पवन पाल, विष्णु चंद्रशेखर कुशवाहा को भी पुरस्कृत किया गया । उपस्थिति एवं अनुशासन का पालन करने में प्रिया पाल, अंजली पाल, सीनू पाल तथा मीनू पाल को पुरस्कृत किया गया तथा क्रिएटिव छात्राओं में स्नेहा मौर्या तथा पूजा यादव को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने गीत और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र सिंह यादव, शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृजेश मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमा चौबे, वंदना चौहान गौतम लाल, ममता रानी गुप्ता, पूजा सिंह, रूबी सिंह, राम भजन राम, मंजू देवी ,सुशीला देवी, लखपति देवी तथा विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष पूनम देवी सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे । अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार प्रकट किया ।