नामांकन स्थल पर नामंकन प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी तैयारियां ससमय कर ली जाये पूर्ण-जिला निर्वाचन अधिकारी

Spread the love

सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं विधान सभा उप निर्वाचन दुद्धी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लोक सभा समान्य निर्वाचन क्षेत्र सोनभद्र एंव विधान सभा दुद्धी क्षेत्र के लिये नामांकन कक्ष, न्यायालय कक्ष जिलाधिकारी सोनभद्र में की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0ध्उप जिलानिर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकार जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

उन्होनंे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन एवं काफिले को नामांकन कक्ष से 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। नामंकन प्रक्रिया की सत्त निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से नामांकन प्रक्रिया की सत्त निगरानी की जायेगी, उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार के बगल में स्थापित कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज अवलोकन किया जायेगा।
उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र से कहा कि नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पूर्व वैरीकेटिंग आदि कार्यो की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लिया जाये परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर ली जाये और छाया हेतु टेन्ट, साफ-सफाई, पीने के पानी, आने जाने के लिये रूट डायवर्जन प्लान, सुरक्षा व्यवस्था आदि से सम्बन्धित सभी तैयारिया ससमय पूर्ण कर ली जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.