एनटीपीसी खरगोन में हिन्दी पखवाड़ा समापन के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

खरगोन। एनटीपीसी खरगोन में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 के दौरान  हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया।  हिंदी पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी खरगोन में विविध प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें एनटीपीसी कर्मचारियों हेतु तात्कालिक निबंध, टिप्पण-प्रारूपण, अनुवाद तथा राजभाषा प्रश्नोत्तरी; हिंदीतर भाषी कर्मचारियों हेतु सुलेख, गृहणियों हेतु कविता एवं संस्मरण लेखन, विद्यार्थियों हेतु सुलेख, कविता पाठ, वाद-विवाद तथा एजेंसियों के कर्मचारियों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रमुख है। समस्त पुरस्कार विजेताओं को  शुभाशीष बोस, मुख्य महाप्रबंधक ने बधाई दी।

हिन्दी पखवाड़े का समापन 28.09.2024 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ। यह आयोजन राजभाषा अनुभाग – मानव संसाधन विभाग द्वारा शिवालिक नगर परिसर स्थित स्थानीय मंगलम भवन में किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र को माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आमंत्रित कवि थे – डॉ बुद्धिनाथ मिश्र देहारादून से,  अभय निर्भीक लखनऊ से,  अर्जुन अल्हड़ कोटा से,  राकेश शर्मा रतलाम से,  मनोज मद्रासी अमरावती से से एवं श्रीमती माधुरी किरण बालाघाट से। संचालन की ज़िम्मेदारी निभाई – खरगोन के ही ओज विधा के प्रख्यात कवि डॉ शंभू सिंह मनहर ने। कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने देर रात्रि तक लुत्फ उठाया एवं मंगलम भवन उनके ठहाकों एवं तालियों से गूँजता रहा।

इस अवसर पर  शुभाशीष बोस, मुख्य महाप्रबंधक – खरगोन ने अपने सम्बोधन में राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष भर चलाई जाने वाली राजभाषा हिन्दी संबंधी गतिविधियों की सराहना की एवं इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाने की महत्ता पर बल दिया। आयोजन में महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ)   पी के लाड़, महाप्रबंधक (ओ एंड एम)  वी मोहन, अध्यक्ष (अहिल्या महिला मण्डल) श्रीमती देविका बोस एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.