CBI के समन पर दिल्ली नहीं जाएंगे अखिलेश यादव : सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता

Spread the love

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि अवैध खनन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज दिल्ली नहीं जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा,‘‘ वह (अखिलेश यादव) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे।’’

यादव को CBI द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं।’’ सपा सूत्रों के मुताबिक यादव का यहां पार्टी कार्यालय में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है और अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है।

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा, ‘‘अखिलेश जी आज पार्टी कार्यालय में PDA की बैठक में शामिल होंगे।’’ CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘ई-टेंडरिंग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में आज तलब किया है।

यादव पर आरोप है कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उनके कार्यकाल में अधिकारियों ने 2012-16 के दौरान अवैध खनन की अनुमति दी थी और खनन पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से लाइसेंस नवीनीकृत किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में CBI ने यादव को 29 फरवरी को उसके सामने पेश होने को कहा है। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वह आरोपी नहीं हैं। वह गवाह हैं।’’

अखिलेश यादव ने बुधवार को इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था और CBI के कदम को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़ा था।

यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ सपा सबसे ज्यादा निशाने (भाजपा के) पर है। 2019 में मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था क्योंकि उस समय लोकसभा चुनाव थे। अब जब चुनाव करीब आ रहा है तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.