ए.के. शर्मा ने भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Spread the love

ऊर्जा और नगर विकास विभाग बाबा साहब के विचारों पर आधारित व्यवस्था पर कार्य कर गरीबों की कर रहे मदद – ए.के. शर्मा 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न‘ से सम्मानित, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री एवं भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।

श्री शर्मा ने 06 दिसम्बर शुक्रवार को बाबा साहब जी की पुण्यतिथि पर जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के शोषित-वंचितों, गरीबों और सामान्य व्यक्तियों के कल्याण के लिए डॉo बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी सदैव समर्पित रहे। उनके द्वारा निर्मित संवैधानिक व्यवस्था से देश प्रगति पथ पर अग्रसर है और उनके विचारों व दृष्टिकोण को धरातल पर उतारा जा रहा। कार्यक्रम में बिजली विभाग, नगर विकास विभाग के अधिकारी और कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.