अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के नवनियुक्त महासचिव शाजी प्रभाकरन ने ‘हितों के किसी भी संभावित टकराव’ से बचने के लिए फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण और मध्य एशिया में फीफा के पूर्व क्षेत्रीय विकास अधिकारी प्रभाकरन को पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे के राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के एक दिन बाद तीन सितंबर को एआईएफएफ महासचिव बनाया गया था। प्रभाकरन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे एआईएफएफ महासचिव नियुक्त किया गया है इसलिए मैं हितों का संभावित टकराव नहीं चाहता।’’ एआईएफएफ के संविधान या नियमों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्हें फुटबॉल दिल्ली अध्यक्ष पर बने रहने से रोकता है लेकिन प्रभाकरन ने कहा कि वह किसी भी तरह का विवाद या हितों के टकराव के दावे नहीं चाहते। इस साल मार्च में फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख के रूप में फिर से चुने गए प्रभाकरन ने कहा, ‘‘मैं कोई विवाद या हितों के टकराव का दावा नहीं चाहता।’’ प्रभाकरन ने अभी तक एआईएफएफ महासचिव के रूप में कार्यभार नहीं संभाला है और उन्होंने कहा कि वह बुधवार को ऐसा करेंगे। इस बीच उपाध्यक्ष शराफतुल्लाह को मंगलवार को राज्य निकाय की बैठक के बाद फुटबॉल दिल्ली का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।