अहरौरा मेन कैनाल समिति ने बाॅध पर बैठक कर समस्याओं पर किया विचार विमर्श 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा डोगिया बांध समिति की बैठक अहरौरा बांध पर हुई बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। किसानों ने कहा की खरीफ की फसल में सिंचाई हेतु किसानों को पानी समय पर न मिलने से फसल सुख रही है ।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने किसानो की समस्याओ का तत्काल निराकरण करने की मांग पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से किया । बैठक में किसानों ने निर्णय लिया की पांच अक्टूबर से  अहरौरा बांध व डोंगीया बांध से नहरों का संचालन किया जायेगा ।

किसान नेताओं ने कहा की जल नल मिशन के लिए अहरौरा बांध से जो पानी दिए जाने का आदेश दिया गया है उसे रद्द कर किसानों को सिंचाई हेतु पानी दिया जाय । जल जीवन मिशन हेतु यदि बांध में पानी सुरक्षित रखना है तो डगमगपुर  चुनार से गंगा में लिफ्ट द्वारा कैनाल बनाकर  दोनों जलाशयों को पानी से भरा जाए। घरवाह विद्युत उपकेंद्र पर 10 एम बी ए का ट्रांसफार्मर तत्काल लगाया जाए। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थाई टोल प्लाजा को जनहित में तत्काल हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.