अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के मानिकपुर एव महुली ग्राम पंचायत में शनिवार को कृषि गोष्ठी आयोजित कर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
मानिकपुर एव महुली ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित कृषि गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा श्याम बिहारी वर्मा ने बताया की चूहा, छुछुंदर, मच्छर, मक्खी जैसे जानवरो द्वारा फैलने वाले रोग के विषय में बताया और कहा की खासकर चूहों और छुछुंडर से फैलने वाले रोग स्क्रब टाईफस, प्लेग, रैबीज, लासा बुखार, बोर्ना डिजीज, टेटनस, आदि के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके बचाव के बारे बताया और कहा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।
घरों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सावधानी पूर्वक आसपास करते रहे। इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं एव उर्वरको के दुष्परिणाम के विषय में भी लोगों को जानकारी दिया।