चहनियां , चन्दौली । क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम सभा मे गुरुवार को इरी संस्था द्वारा किसानों के खेतों में रोपे गए हाइड ब्रिज धान की फसलों का निरीक्षण किया तथा किसानों को आवश्यक सलाह दिया ।ततपश्चात शिवाजी सिंह के बागवानी में आम के पौधा का बृक्षारोपण भी किया ।
इस दौरान देश की अग्रणी (ईरी संस्था ) धान रिसर्च संस्था वाराणसी के सीनियर वैज्ञानिक सर्वेश कुमार शुक्ला ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था किसानों को उच्च श्रेणी के बीज उपलब्ध कराता है । जिससे अच्छी उपज में प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि जो किसान भाई इस संस्था के माध्यम इस वर्ष धान की खेती किये है । उन किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को समय समय पर हमारे वैज्ञानिको द्वारा देखभाल व रोगों से बचाव हेतु आवश्यक सलाह व उपचार कराया जाता है जिससे उनकी आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित होता हैं। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ के प्रगगतिशील किसान शिवाजी सिंह के बागवानी में आम केपौधे लगाए ।
इस अवसर पर अभय शंकर तिवारी , कुंदन , देवेंद्र महाना, अमन पांडेय , रामानन्द सागर , लालजी सिंह , शिवाजी सिंह, दिल्लू , भोला यादव आदि किसान उपस्थित रहे ।