(सीएसआर के अंतर्तग विशेष पहल से धनबाद के 79 सरकारी विद्यालय बनेंगे स्मार्ट)
धनबाद / बीसीसीएल ने एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के साथ सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत धनबाद जिले के 79 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब की स्थापना के माध्यम से डिजिटल शिक्षा के लिए सक्षम बनाया जाएगा। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और डिजिटल शिक्षा के लिए अन्य तकनीकी साधनों की स्थापना हेतु बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) एम.के. रमैया की मौजूदगी में एडसिल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते के माध्यम से बीसीसीएल ने शिक्षा में डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य कोल इंडिया की ‘डिजिटल विद्या’ परियोजना को कार्यान्वित करना है।
इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड छात्रों को आधुनिक शैक्षिक उपकरण और संसाधनों से लैस करके उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी केवल तकनीक स्थापित करने के तक सीमित नहीं है; बल्कि डिजिटल युग में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष प्रयास है। हमारा मानना है कि प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच का हक है, और इस पहल के माध्यम से, हम उन समुदायों के लिए एक उज्जवल, अधिक सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
79 स्कूलों में से प्रत्येक में एक स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की स्थापना पर प्रति स्कूल ₹ 13.54 लाख का अनुमानित व्यय होगा। इस प्रकार समझौता ज्ञापन के अनुसार बीसीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत इन 79 स्कूलों के लिए कुल दस करोड़ उनसठ लाख रुपये का व्यय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि “प्रोजेक्ट डिजिटल विद्या” नामक इस परियोजना के तहत, कोल इंडिया लिमिटेड झारखंड राज्य के 11 जिलों के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इस परियोजना से डिजिटल विभाजन को कम करने और इन स्कूलों में छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने की उम्मीद है। धनबाद जिले में, बीसीसीएल को एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से इस परियोजना के कार्यान्वयन का काम सौंपा गया है। स्कूलों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला कार्यक्रम अधिकारी धनबाद द्वारा प्रदान उपलब्ध करायी गयी है। परियोजना के तहत धनबाद जिले के धनबाद, बाघमारा, धनबाद-2, एगरकुंड, गोविंदपुर और झरिया ब्लॉकों के विद्यालय लाभान्वित होंगे।