दो साल के बाद अब  छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी

Spread the love

 सकलडीहा, चंदौली । पूरे जिले में बाजार में रौनक दिख रही है कारण 1 अप्रैल से स्कूलों का खुलना व नवरात्रि का महीना । 1 अप्रैल 2022 से प्रदेश के सारे स्कूल खुल गई हैं जिसमें सरकारी अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट विद्यालय शामिल है 2 साल के करोना कॉल के बाद आज लोग राहत भरी सांस महसूस कर रहे हैं जिसका उदाहरण बाजारों में अच्छी खासी चहल पहल स्कूलों में बच्चों का आना जाना व सारी पाबंदियों में ढील देना इससे जनता राहत की सांस महसूस कर रही है वही प्राइवेट स्कूल के संचालक भी काफी खुशी नजर आ रहा है क्योंकि अब सभी स्कूले पूर्णता खुलेंगे जिससे उनके स्कूलों में बच्चों का एडमिशन भी होगा और मोटी ताजी रकम भी स्कूलों में आना प्रारंभ हो जाएंगी जो 2 साल से मंदी झेल रहे थे अब उनके चेहरे पर खुशी लौट आई है जहां एक तरफ भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जनता के बीच दे रही हैं वही प्राइवेट स्कूल संचालक व हॉस्पिटल वाले जनता से अच्छी खासी मोटी रकम लेते हैं जहां तक स्कूलों का सवाल है तो बच्चों के अभिभावक की बात है तो वह भी इन शिक्षा व्यापार को मोटी रकम  भी देने में गुरेज नहीं करते क्यों किउन्हे  लगता है की प्राइवेट स्कूलों में उनके बच्चों की अच्छी पढ़ाई व शिक्षा मिलेगी जिसके एवज में वह एक मोटी रकम हर बच्चे को पर खर्च करने को तैयार है और स्कूल प्रबंधक भी इन मोटी रकमओ को लेने से गुरेज नहीं करते तो जहां तक सभी जानते हैं आज के समय में पैसा सबसे बड़ी चीज है और जिनके घर पर पैसे आते हैं उनके घर खुशियां आती हैं यही कारण है बाजार के कॉपी किताब व्यवसाई हो ड्रेस मटेरियल व्यवसाई हों सभी दुकानों पर चहल पहल देखने को मिल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.