भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले 3 महीने बाद क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। मंगलवार को ईशान ने डीवाई पाटिल कप 2024 रुट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ RBI का नेतृत्व किया। करीब 3 महीने बाद ईशान किशन मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने पिछले साल अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।
डीवाई पाटिल T20 कप में RBI के लिए खेलते हुए ईशान ने विकेटकीपिंग की, एल्कीन बल्लेबाजी में वह कमाल करने में असफल रहे और 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ऐसे में ईशान चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकामयाब रहे।
ईशान ने कोच राहुल द्रविड़ और BCCI के दिशानिर्देशों के बावजूद रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाए रखी। जिसके बाद उनके केंद्रीय अनुबंध को खत्म करने की खबरें भी सामने आने लगी।
वहीं बता दें कि, उन्होंने अपने ब्रेक के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग की और जिम में समय बिताया, जिससे घरेलू प्रतिबद्धताओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े हो गए।