उपजिलाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा

Spread the love

भ्रष्टाचार का आरोप लगा जमकर निकाली भड़ास
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी एसडीएम न्यायालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को अधिकतओं का गुस्सा फूट पड़ा। दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में तहसील समाधान दिवस पर ज्ञापन देने पहुंचे अधिवक्ताओं का दल तहसील परिसर पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। एसडीएम के अनुपस्थिति में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में बैठे एडीएम के खिलाफ भी भड़क गए। आरोप हैं कि दुद्धी उपजिलाधिकारी न्यायालय में भ्रष्टाचार, मुकदमें की पत्रावली निस्तारण अनियमितता, उपजिलाधिकारी का तहसील मुख्यालय पर निवास ना करने आदि का आरोप लगा अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस के दौरान प्रदर्शन किया और अविलम्ब दुद्धी उपजिलाधिकारी को हटाए जाने की मांग उठाई।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी में नियम एवं प्रक्रिया के विरुद्ध मुकदमे की पत्रावली बिना किसी वाद बिंदु के बनाए तथा साक्ष्य के मुकदमे की पत्रावली आदेश सुरक्षित कर लिया जा रहा है तथा अनेकों मुकदमा की पत्रावली आदेश हेतु सुरक्षित करने के बाद न तो उसमे कोई आदेश पारित किया जा रहा है और ना तो उसमे कोई तारीख नियत की जा रही है। उपजिलाधिकारी न्यायालय के वादकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप भी अधिवक्ताओं ने लगाया। कहा कि उपजिलाधिकारी दुद्धी तहसील मुख्यालय पर नही निवास करते तथा तहसील मुख्यालय से अनुपस्थित रहते है। उपजिलाधिकारी के ऐसे कृत्यों की बार एसोसिएशन दुद्धी निंदा और भर्त्सना करता है तथा मांग उठाई की उपजिलाधिकारी दुद्धी का यहां से स्थानांतरण कर आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार, छोटेलाल गुप्ता, उमेश गुप्ता, जवाहर लाल पिंटू, सरवर आलम, दिनेश कुमार, दिलीप गुप्ता, टाइगर, आशीष, कृष्णा अग्रहरि, दिनेश कुमार, महेंद्र कन्नौजिया सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.