दुद्धी बार चुनाव- मतदान के लिए अधिवक्ता सीओपी व ड्रेस अनिवार्य, 199 मतदाता करेंगे मतदान

Spread the love

सोनभद्र। दुद्धी बार संघ चुनाव के लिए गुरुवार को 199 पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे।चुनाव अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सचिव पद पर आमने -सामने होना तय हो गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेमचंद यादव एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को 3 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व रमेश चंद सिंह आमने सामने हैं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु उमेश चंद व धुवेश प्रकाश में सीधा मुकाबला हैं वहीं सचिव पद हेतु अशोक कुमार गुप्ता तथा राजेश रंजन जौहरी के बीच मुकाबला होगा। 3 पदों के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।उन्होंने बताया कि मतदान के लिए अधिवक्ता सीओपी और ड्रेस कोड अनिवार्य हैं।
सहायक चुनाव अधिकारी विद्यापति एड०,रविन्द्र कुमार एड०, यमुना राम कनौजिय एड०,राकेश कुमार गुप्ता एड० ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 पदों के लिए मतदान 18 जनवरी दिन गुरूवार को सुबह 11 बजे से 3रू30 बजे तक तथा उसी दिन 4 बजे से मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी।


उधर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। जहाँ अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा रमेश चंद सिंह कुशवाहा के आमने-सामने मुकाबला होने की संभावना है तो वहीं सचिव पद के लिए अशोक कुमार गुप्ता और राजेश रंजन जौहरी के बीच मुकाबला होना है, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु उमेश चंद व धुवेश प्रकाश में सीधा मुकाबला है। दुद्धी बार के लिए सबसे प्रतिष्ठापरक चुनाव अध्यक्ष व सचिव के लिए मानी जा रहीं हैं, जिसके लिए द्वय प्रत्याशियों ने अधिवक्ता हित की बात कर अपने साथियों से मतदान की अपील कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.